नालंदा : पल्स पोलियो अभियान की डीएम ने की शुरुआत
नालंदा में रविवार को सदर अस्पताल बिहार शरीफ़ में डीएम शशांक शुभंकर ने पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत बच्चों को पोलियो का ड्राप पिलाकर की.
बता दें कि यह अभियान 19 से 23 जून तक चलेगा, जो ज़िले के विभिन्न प्रखंड पंचायतों में घूम घूमकर पिलाया जाएगा. पल्स पोलियो अभियान का उद्देश्य पोलियो मुक्त नालंदा बनाना है. डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि 2009 के बाद नालंदा में एक भी पल्स पोलियो का मामला सामने नहीं आया है. इसी वजह से उसको लेकर स्वास्थ विभाग सतर्कता बरत रही है.
इस दौरान डीएम के अलावा सिविल सर्जन अविनाश कुमार सिंह के अलावे कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. इसमें एक हजार 722 टीम लगायी गयी है. 544 सुपरवाइजर इस अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे. जीरो से पांच साल तक के पांच लाख 43 हजार 88 बच्चों को जिंदगी की दो बूंद पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.