Abhi Bharat

नालंदा : दूसरे दिन भी अग्निपथ का हुआ विरोध, अभ्यर्थियों ने रेलवे ट्रैक और सड़क मार्ग को किया अवरुद्ध

नालंदा में शुक्रवार को एकबार फिर से अग्नीपथ का विरोध शुरू हो गया. सुबह में ही आर्मी अभ्यर्थियों ने राजगीर बख्तियारपुर रेलखंड के पावापुरी फाटक के समीप आगजनी कर सड़क और रेल मार्ग दोनों को अवरुद्ध कर दिया. जिसके कारण एन एच 20 के दोनों छोर पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई तो वहीं इसका असर ट्रेनों पर भी देखा गया.

केंद्र और मोदी सरकार के विरुद्ध अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी की एवं टीओडी वापस लो की मांग पर अड़े है. अभ्यर्थियों की जाम की वजह से बख्तियारपुर की तरफ से आ रही मालगाड़ी आउटर पर खड़ी रही तो वहीं इसका असर दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन पर भी पड़ा है. निर्धारित समय से जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन भी लेट हो गई है. रेगुलर नौकरी और टीओडी वापस लेने की मांग अभ्यर्थी कर रहे हैं.

अभ्यर्थियों के जाम की सूचना मिलने के बाद बिहारशरीफ प्रखंड पदाधिकारी अंजन दत्ता सीओ धर्मेंद्र पंडित एवं दीपनगर थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंच अभ्यर्थियों को समझाने बुझाने में जुट गए हैं. बावजूद अभ्यर्थी करीब एक घंटे से रेलवे ट्रैक पर जमे हुए हैं, हाथों में तिरंगा लिए रेलवे ट्रैक पर आगजनी कर अभ्यर्थी टीओडी वापस लो के नारे लगा रहे हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.