नालंदा : अग्निपथ के विरोध में युवाओं ने सड़क पर उतर कर लगाया जाम, सरकार के विरोध में की नारेबाजी-प्रदर्शन
नालंदा में गुरुवार को सेना में भर्ती के लिए लायी गई ‘अग्निपथ योजना’ के विरोध शुरू हो गया. बिंद थाना के बेनार सकसोहरा मार्ग को जाम करते हुए छात्रों ने जमकर बवाल किया. छात्रों ने सड़कों को जाम कर केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए उग्र प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि सेना में चार साल की भर्ती वाली इस योजना से हमलोग नाराज हैं. चार साल की नौकरी के बाद 25 प्रतिशत छात्रों को तो नौकरी मिल जाएगी लेकिन 75 फीसदी लोग बेरोजगार हो जाएंगे.
वहीं सड़क जाम की सूचना मिलते ही बिंद थानाध्यक्ष सुधीर कुमार व अंचलाधिकारी मौके पर पहुंच कर आक्रोशित युवाओं को शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं, मगर दो घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद जाम नहीं हटाया जा सका है. इस कारण दोनों ओर गाड़ियों की लम्बी कतार लग गयी हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.