Abhi Bharat

कैमूर : प्रचण्ड गर्मी और कड़ी धूप को देखते हुए सदर थाना भभुआ में पंछियों के लिये की गई दाना-पानी की व्यवस्था

कैमूर में इन दिनों भीषण गर्मी के साथ आसमान से आग बरस रही है. ऐसे मौसम में पंक्षी तो क्या मनुष्यों को भी प्यास बुझाने के लिये मशक्कत करनी पड़ती है. हालांकि, लोगों के लिए तो जगह-जगह प्याऊ व नल के साथ ही पानी की उचित व्यवस्था मिल ही जाती है, लेकिन पक्षियों को पानी के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है. ऐसी ही स्थिति से पंछियों को बचाने व उनके प्यास बुझाने के लिये सदर थानाध्यक्ष रामानन्द मंडल के द्वारा थाने के दो जगहों पर पानी के साथ साथ पंछियों के लिये दाने की व्यवस्था की गई.

थानाध्यक्ष द्वारा शुक्रवार को थाना परिसर के दो स्थानों पर दाने और पानी के साथ टीन के बर्तन को पेड़ों के ऊपर रखा गया. इस दौरान, हस्तकला के माहिर कलाकार अमरीश पुरी भी उपस्थित रहे. थानाध्यक्ष रामानन्द मंडल ने बताया कि लोगों के लिए तो जगह-जगह प्याऊ व नल के साथ ही पानी की उचित व्यवस्था मिल ही जाती है, लेकिन पक्षियों को पानी के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है ऐसे में लोगों की जिम्मेदारी है कि वे पक्षियों के लिए दाना व पानी की उचित व्यवस्था करें, ताकि खुले आसमान और धूप में विचरण करने वाले पंछियों को राहत मिल सके.

उन्होंने लोगों से भी अपील किया कि यदि लोग छोटी सी कोशिश करें, थोड़ी मानवता दिखाएं और अपने घर व दफ्तरों में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करें तो हजारों पक्षियों की जिदगी बचाई जा सकती है. लोग पक्षियों के लिए प्रतिदिन थोड़ा समय निकालकर पानी व दाना रख दें तो इससे आत्मिक शांति भी अवश्य मिलेगी. पक्षी बेजुबान होते हैं वह बोलकर नहीं बता सकते है. इसलिए हमें उनकी जरूरतों को समझना चाहिए क्योंकि, गर्मी के चलते जगह-जगह स्थित जल स्त्रोत सुख चुके है. जिसके चलते पंछियों को प्यास बुझाने के लिये भटकना पड़ रहा है, आप इनको दान पानी देकर इनकी जान बचाये. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.