कैमूर : नेहरू युवा केंद्र नमामि गंगे सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण आयोजित
कैमूर में सोमवार को नेहरू युवा केंद्र, भभुआ द्वारा आयोजित नमामि गंगे सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के चौथे दिन सुबह 10:00 बजे राज्य प्रशिक्षक रामप्रवेश तिवारी द्वारा एक प्रेरणा गीत “लहू का रंग एक है अमीर क्या गरीब क्या बने हैं एक खाक से तो दूर क्या गरीब क्या से” शैक्षिक सत्र शुरू हुआ. जिसमें जिला युवा पदाधिकारी सुशील करौलिया सर के द्वारा नेहरू युवा केंद्र के कार्य एवं दायित्व क्लब का गठन कैसे किया जाता है, युवाओं को राष्ट्र के मुख्य धारा से कैसे जोड़ा जाता है, नेहरू युवा केंद्र द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया.
इसके बाद प्रशिक्षण जितेंद्र कुमार के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तत्पश्चात ईश्वरलोक सिंह, कैमूर साक्षरता समिति सचिव के द्वारा वातावरण निर्माण गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से कैसे समुदाय के लोगों को जागरूक करेंगे पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई. मध्यान भोजन के बाद प्रोफेसर राजनाथ सिंह द्वारा नमामि गंगे यानी गंगाजल कैसे दूषित हो रहा है, इसको दूर करने में हम युवाओं की क्या भूमिका होनी चाहिए, समाजिक गरीबी को हम कैसे दूर करें, हम सभी युवा नकारात्मक सोच को त्याग कर सकारात्मक पहल करें तो हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं.
इसके बाद प्रशिक्षक अनुपम कुमार, सासाराम के द्वारा नुक्कड़ नाटक नुक्कड़ नाटक अभ्यास के साथ एक छोटा सा खेल के माध्यम से संवाद संप्रेषण के बारे में अभ्यास कराया गया. कैसे संदेश शहर से गांव तक पहुंचने में बदल जाता है यानी कि तिल का ताड़ या ताड़ का तिल बन जाता है. इनके बाद प्रशिक्षक सोनू भट व्यक्तित्व विकास के बारे में जानकारी दी गई. सभी प्रतिभागी लगन के साथ इस प्रशिक्षण में अपने विचारों का आदान प्रदान करते हुए खुश नजर आएं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.