Abhi Bharat

नालंदा : आईएमए के द्वारा आयोजित 18वां मिलन समारोह में जुटेंगे 500 से अधिक चिकित्सक

नालंदा जिला अंतर्गत बिहार शरीफ मुख्यालय के आईएमए भवन में रविवार के दिन 18 वां मिलन समारोह का आयोजन होने जा रहा है. जहां नालंदा एवं आसपास के जिलों से 500 से अधिक चिकित्सक इस सम्मेलन में भाग लेंगे. नालंदा के अलावे नवादा और शेखपुरा के चिकित्सक सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में, आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह, आईएमए बिहार के अध्यक्ष डॉ दयाशंकर सिंह एवं विम्स पावापुरी के प्राचार्य डॉ पीके चौधरी हैं.

शुक्रवार को आईएमए के सभागार में आईएमए के अध्यक्ष डॉ जवाहरलाल और ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन डॉ श्याम बिहारी, आईएमए के सेक्रेटरी डॉक्टर अजय कुमार ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ ओम प्रकाश सिंह एवं अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता का आयोजन कर इसकी जानकारी दी. इस मौके पर चिकित्सकों ने कहा कि इस वर्ष का टॉपिक ईजी लाइफ मैटर हर जिंदगी को बचाना हमारी प्राथमिकता है. मिलन समारोह में 500 से अधिक चिकित्सक अपने अपने विचारों को एक दूसरों के साथ शेयर करेंगे. जिससे संगठन की मजबूती के साथ साथ आने वाले डॉक्टर एक दूसरे के साथ अपनी अपनी जानकारियां शेयर करेंगे.

सम्मेलन में आईएमए बिहार के आगामी अध्यक्ष डॉ श्याम नारायण प्रसाद एवं डॉक्टर सियाशरण प्रसाद सम्मेलन के संरक्षक हैं. मिलन 2022 के आयोजक अध्यक्ष डॉ श्याम बिहारी एवं आयोजक सचिव डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.