नालंदा : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ससुर ने बहु को धारदार हथियार से वार कर किया घायल
नालंदा में मंगलवार को एक ओर जहां सरकार से लेकर बुद्धिजीवि वर्ग अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को सम्मानित करने का काम कर रहे थे. वहीं एम ससुर ने अपनी ही बहु को धारदार हथियार से वार कर जख्मी कर दिया. मामला बिहार थाना क्षेत्र के गौरागढ़ का है. जख्मी हालत में महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पीड़िता विनोद प्रसाद की पत्नी बसंती देवी ने बताया कि 12 साल से ससुर राजेन्द्र महतो उसे प्रताड़ित करने का काम कर रहें हैं. आज सुबह ससुर से किसी बात को लेकर कहा सुनी हुयी. जिसके बाद ससुर ने घर में रखें धारदार हथियार उसके गर्दन पर वार कर दिया. हसूली पकड़ने के क्रम में दोनों हाथ लहू-लुहान हो गया. जख्मी हालत में महिला को परिवार वालों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
बता दें कि महिला का पति विनोद कुमार मजदूरी का काम करता है घटना की वजह घरेलू विवाद बताया जा रहा है. वहीं बिहार थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है. लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.