सीवान : शिक्षक अभ्यर्थियों ने डीपीओ कार्यालय में किया हंगामा
सीवान में शनिवार की देर शाम शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमकर हंगामा किया गया. जिससे कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
दरअसल, यह हंगामा उनके नियोजन को लेकर हो रहा था उनका नियोजन नहीं हुआ है और उस नियोजन को रद्द कर दिया गया है. जिसके बाद यह सभी अभ्यर्थी जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचकर डीपीओ चेंबर में घुस जमकर हंगामा किए. लड़कियां और लड़को ने डीपीओ के सामने हंगामा किया. वहीं इस हंगामे की कवरेज करने गए मीडिया कर्मी से डीपीओ कार्यालय के कर्मचारी उलझ गए. हालांकि बाद में डीपीओ राजेंद्र सिंह द्वारा हस्तक्षेप करने के बाद मामला शांत हुआ.
बता दें कि शिक्षक अभ्यर्थियों का आरोप है कि डीपीओ राजेंद्र सिंह और उनके कर्मचारियों द्वारा 16 लाख का डिमांड किया गया था और न देने पर नियोजन को रद्द कर दिया गया है. बहरहाल, मामला चाहे जो हो यह जांच का विषय है. लेकिन कहीं ना कहीं शिक्षक नियोजन में बड़ी धांधली नजर आ रही है. (निरंजन कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.