सीवान : रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स की बेटियां तमिलनाडु में आयोजीत ऑल इंडिया विश्वविद्यालय फूटबॉल चैम्पियनशिप में मचा रही धमाल
एसोसिएशन ऑफ यूनिवर्सिटी द्वारा तमिलनाडु के अन्नामलाई यूनिवर्सिटी में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता में सीवान के रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी की दो खिलाड़ी निशा कुमारी एवं बेबी कुमारी बेहतर खेल के बदौलत धमाल मचाई हुई हैं.
विदित हो कि ग्रामीण क्षेत्र की बेटी भारत के बेहतर यूनिवर्सिटी लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में बीपीएस की शिक्षा ग्रहण कर फुटबॉल खेल में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. इस युनिवर्सिटी में इनके रहने खाने-पीने,पढ़ाई से लेकर सब चीज नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता है. इन खिलाड़ियों के कोच एवं रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के संस्थापक संजय पाठक ने बताया कि बेबी और निशा राष्ट्रीय स्तर पर भी कई बार बिहार के लिए पदक जीत चुकी हैं वही निशा कुमारी भारतीय अंडर 14 फूटबाल टीम में शामिल होकर ताजिकिस्तान एवं नेपाल में एएफसी फुटबॉल चैंपियनशिप भी खेल चुकी हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के विश्वविद्यालय खेल में बेहतर प्रदर्शन से रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी में खुशी मनाई जा रही है.
बताते चलें कि इन दोनों खिलाड़ियों के टीम के साथ बेहतर तालमेल लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को खेलो इंडिया विश्वविद्यालय गेम में पार्टिसिपेट करने का अवसर प्रदान कर चुका है. क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने से पूर्व जहां बेबी कुमारी ने एक गोल विपक्षी टीम को दागा वही निशा कुमारी ने दो गोल दागकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. यह प्रतियोगिता 27 दिसंबर 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक आयोजित है अभी तक इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन से विश्वविद्यालय प्रशासन काफी खुश नजर आ रहा है.
इन दोनों खिलाड़ी के बेहतर प्रदर्शन पर रानीलक्ष्मिबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के मुख्य संरक्षक डॉक्टर आरएन ओझा, आईएमए सीवान के अध्यक्ष डॉ शशि भूषण सिन्हा, आईएमए सीवान के सचिव डॉ शरद चौधरी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रामा जी चौधरी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राम इकबाल प्रसाद गुप्ता, प्रख्यात सर्जन डॉ अशोक कुमार एवं डॉ संगीता चौधरी सहित कई अन्य लोगों ने बधाई व शुभकामनायें दी हैं. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.