कैमूर : विधिक जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जिला जज ने किया रवाना
कैमूर में शुक्रवार को भभुआ व्यवहार न्यायालय में विधिक जागरूकता रथ को जिला जज के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
बता दें कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशन में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार कैमूर के तत्वावधान में छः जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक आमजन तक सभी सरकारी सुविधाओं को सरलता से प्राप्त करने हेतु जागरूक किया जाना है, जो लोगों को कानूनी अड़चनों से राहत दिलाने में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की महत्ता को भी विस्तृत रूप से बताएगा. इसके लिए प्रशिक्षित पारा विधिक स्वयंसेवकों एवं विद्वान पैनल अधिवक्ता की प्रतिनियुक्ति की गई है. यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ विद्यालय स्तर पर भी संचालित किया जा रहा है, जहां पर प्रशिक्षित पारा विधिक स्वयंसेवकों एवं विद्वान पैनल अधिवक्ता की प्रतिनियुक्ति की गई है. यह अभियान आज शुक्रवार से आरंभ होकर विभिन्न विशेष तिथियों जैसे गांधी जयंती, विश्व विद्यार्थी दिवस, विधिक सेवा दिवस, बाल दिवस पर भी संचालित किया जाएगा.
विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा विभिन्न यूनिट जैसे डिजिटल इंडिया, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास, निपुन भारत मिशन, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, वरीय नागरिकों के अधिकार, कोविड टीकाकरण, अटल पेंशन योजना, स्वयंसेवी संस्था एवं मुफ्त इलाज दवा का शुभारंभ किया गया है,वही जिला जज संपूर्णानंद तिवारी ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यक्रम के बारे मे एवं केंद्र सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में और राज्य सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में इस जिले के सभी जनता को कोने कोने में सबको अवगत कराना है. उनका अधिकार क्या है, उनको क्या-क्या सरकारी सुविधाएं दी जानी है, जो संविधान में उनको अधिकार दिया गया है उस सारी सुविधाएं कैसे प्राप्त करें, और अपने परिवार, गांव को और अपने क्षेत्र की उन्नति में सहभागिता बने ताकि अपने अधिकार को समझ सके. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.