नालंदा : बीच सड़क पीट गए दारोगा जी, सड़क जाम कर रहे किसानों को पहुंचे थे समझाने

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां मंगलवार को एक पुलिस दारोगा की सरेआम पिटाई कर दी गयी. घटना इस्लामपुर थाना इलाके की है.

बताया जाता है कि मंगलवार को इस्लामपुर थाना इलाके के स्थानीय बाजार में खाद की कमी से परेशान किसानों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया था. सैकड़ों किसान मार्ग को अवरुद्ध करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाने लगे, जिसके कारण दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. वहीं सड़क जाम की सूचना मिलने पर किसानों को समझाने पहुंचे एक दारोगा को लोगों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. भीड़ के बीच एक युवक गुस्से में आकर समझा रहे दारोगा की डंडे से जमकर पिटाई कर दी. जख्मी दारोगा जलंधर मंडल हैं. किसी तरह वे वहां से जान बचाकर भागे.
वहीं घटना के बाद हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने मामले को गंभीरता से लिया है और वीडियो फुटेज के आधार पर दोषी लोगों को चिह्नित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.