Abhi Bharat

कैमूर : चिराग पासवान ने बिहार को मजबूत और विकसित बनाने की कही बात

कैमूर में रविवार को भभुआ शहर एक के निजी होटल कुबेर कॉम्प्लेक्स में लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि आज बिहार में आशीर्वाद लेने के लिए कैमूर जिले में भ्रमण कर रहे हैं, जहां लोगों का आशीर्वाद लेना है.

वहीं दूसरी तरफ अपनी बातों में मजबूती से रखते हुए चिराग पासवान ने बताया कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के माध्यम से किस तरीके से बिहार को विकसित प्रदेश बनाना हैं, जहां बिहार के मापदंड ऐसे हैं जो बिहार निचले पायदान पर चला गया हैं. यह हम नहीं सरकारी आंकड़े एवं नीति आयोग के आंकड़े बता रहे हैं कि जहां इनकम एवं प्रति व्यक्ति की आय की बात करें तो बिहार सबसे पीछे हैं. उन्होंने बताया कि सबसे प्रमुख बात तो यह है कि पिछले कई दशकों से बिहार में विकास नहीं हो पाया है,जहां आशीर्वाद यात्रा के दौरान देखने को मिला है. उन्होंने बताया कि मेरा एक ही मकसद है कि पार्टी की संगठन को मजबूत करना‌. जो पार्टी के लोग अगले चुनाव को लेकर मजबूती से कार्य कर रहे है. मेरी पार्टी का गठबंधन किससे होगा या नहीं होगा यह चुनाव के वक्त तय होगा. अभी सिर्फ एक ही मकसद है पार्टी को मजबूत बनाना.

उन्होंने कहा कि मेरे राजनीतिक कैरियर की शुरुआत भभुआ के नगर पालिका मैदान से ही हुई थी. पूछे जाने पर उन्होंने यह भी बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी पार्टी किसकी है तो उन्होंने बताया कि यह भारत में चुनाव आयोग तय करती हैं पार्टी किसकी है, सिंबल किसका है. फॉर्म पर साइन किसका है, लेकिन आरटीआई के द्वारा मांग भी करते हैं तो फिलहाल लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ही हैं. कुछ लोग हैं जो गैरकानूनी ढंग से पार्टी का इस्तेमाल कर रहे हैं और नियुक्तियां कर रहे हैं. इसको लेकर अलग-अलग प्रदेश में याचिका दर्ज करा दी गई है, जहां बहुत जल्द ही इस पर रोक लग जाएगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.