कैमूर : मोहर्रम की पहली तारीख को बैंड बाजा के साथ कर्बला से लाई गई मिट्टी, सभी ताजिया कमिटी के लोग हुए शामिल
कैमूर में बुधवार को मोहर्रम की पहली तारीख के दिन गाजे-बाजे के साथ कर्बला से मिट्टी लायी गयी. जिसे धूमधाम से ताजिया चौक पर रखा गया. इसमें सभी ताजिया कमिटी के लोगों ने शिरकत किया.
बता दें कि इस्लाम का पहला महीना मोहर्रम की शुरुआत होते ही ताजिया के लिए भभुआ कब्रिस्तान में स्थित कर्बला से मिट्टी लाई गई. इस दौरान भभुआ के विभिन्न ताजिया कमिटी के द्वारा बाजे गाजे के साथ लोग कर्बला पहुंचे तथा धूमधाम से मिट्टी लाने की रश्म किया गया और मिट्टी लाकर ताजिया चौक पर रखा गया.
बताया जाता है कि कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए इस वर्ष भी ताजिया नही निकाली जाएगी, हालांकि हर साल भभुआ शहर में ताजिया घुमाया जाता है. लेकिन कोरोना काल की वजह से इसका परमिशन जिला प्रशासन ने नहीं दिया. यह जलूस भभुआ के नवाबी मुहल्ला के नौलख्खा मस्जिद से निकलकर कब्रस्तान से जा कर मिट्टी लाया गया, जिसमें बैंड बाजे के साथ ताजिया के सारे कमिटी के लोग शामिल हुए. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.