सीवान : बड़हरिया थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, जुलूस और मेला पर रहेगा प्रतिबंध
सीवान के बड़हरिया थाना परिसर में एसडीएम रामबाबू बैठा, एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पांडेय, सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर की अध्यक्षता में मोहर्रम को लेकर बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें दोनों समुदायों के गणमान्य लोग उपस्थित थे.
बैठक में एसडीएम रामबाबू बैठा एवं एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पांडेय ने आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण में कोविड गाइडलाइन के तहत घरों में मुहर्रम मनाने की सलाह दी. इस दौरान ताजिया जुलूस नहीं निकालने के साथ सरकार के आदेश का पालन करने की बात दोनों अधिकारियों ने कही. एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि दूसरी कोरोना लहर में कोई न कोई अपने नजदीकी को खोया है और अब तीसरी लहर की चेतावनी भी जारी कर दी गई है. इसलिए हर हाल में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मुहर्रम पर्व मनाने की अपील की. थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि अफवाह फैलाने एवं सरकार के आदेश का पालन नहीं करने पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. शरारती तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी.
बैठक में एसआई अमित कुमार वर्मा, एएसआई शैलेश कुमार सिंह एएसआई सैयद हसन, पूर्व मुखिया बिरेंद्र प्रसाद, कांग्रेस नेता फजले हक, जकारिया खान, अरमान खान, इम्तियाज अहमद खान, प्रेम प्रकाश सोनी, बबलू सिंह, डॉ अमीर उल हक, पूर्व मुखिया सुनील चंदेल, पूर्व सरपंच असगर अली कुरेशी, दाऊद खान, लियाकत अली, सुशील कुमार वर्मा। समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.