Abhi Bharat

कैमूर : डेढ़ साल के बच्चे का जन्म से ही दोनों किडनी फेल, ऑपरेशन के लिए 30 लाख का खर्च, लाचार माता-पिता ने डीएम और जिलावासियों से लगाई मदद की गुहार

कैमूर के भभुआ में एक डेढ़ साल के बच्चे शिवम की दोनो किडनी खराब हो गई है. जिसके इलाज के लिए डॉक्टर 30 लाख रुपये मांग रहे हैं. शिवम का जन्म के 10 दिन बाद से ही इलाज जारी है. बिना रुपयों के शिवम का इलाज संभव नहीं है.

अपने बेटे के इलाज के लिए शिवम के माता-पिता ने जिले के डीएम और जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ विधायक, सांसद और जिलावासियों से मदद की गुहार लगाई है. शिवम को बचाने के लिए पिता रात दिन मेहनत कर रहे हैं. प्राइवेट नौकरी से इकट्ठा किया गया पैसा अब तक 12 लाख खर्च हो गया पर अभी भी ऑपरेशन नहीं हुआ. डॉक्टर ऑपरेशन में 30 लाख रुपये का खर्च बता रहे है तब शिवम को बचाया जा सकता है. शिवम के घर वाले इलाज के लिए पैसे जुटाने में लगे हैं. पर इतनी बड़ी रकम जुटाना उनके बस की बात नहीं है. शिवम की मां गोद मे लेकर बच्चे की जिंदगी की मदद की गुहार लगा रही है कि कोई भी आकर मेरे लाल को बचा ले.

शिवम के पिता का कहना है कि इलाज बनारस में चल रहा है. जिसमे लाखो रुपये खर्च हो रहे है तो वहीं शिवम की दोनो किडनियों का ऑपरेशन तीन साल के उम्र में करने की बात डॉक्टर बता रहे हैं. जिसमे 30 लाख रुपये खर्च होगा. अब इतनी बड़ी रकम जुटाना पूरे परिवार के बस की बात नहीं है. इसलिए हम कैमूर डीएम और जिला वाशियों से मदद की गुहार लगा रहे हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.