Abhi Bharat

नालंदा : गैरज का ताला तोड़कर पचास हजार नगदी समेत पांच लाख के सामानों की चोरी

नालंदा में इनदिनों चोरों का आतंक बढ़ सा गया है. चोर आए दिन बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, मगर पुलिस कार्रवाई की बात कहकर गहरी नींद में सो जाती है. ताजा मामला हिलसा थाना क्षेत्र के कामता हॉल्ट ब्रह्मस्थान स्थित ॐ मंगलम मल्टी ब्रांड सर्विस नामक वाहन गैरेज में घटा है, जहां ताला तोड़कर 50 हजार रुपया नगद सहित लगभग पांच लाख के सामानों को चोरो ने चुरा लिया.

गैरेज मालिक बिक्की कुमार ने हिलसा थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हैं. संचालक ने बताया कि सेंटर में सभी तरह का वाहनों की सर्विस और पार्ट्स बिक्री होते हैं. हरदिन की तरह गुरुवार की शाम को हम और हमारे स्टाफ अपने अपने घर चले गए थे. शुक्रवार की सुबह जब गैरेज खोला गया तो देख स्टोर रूम और सर्विस ऑफिस के दरबाजा सहित गोदरेज का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा हैं.

उन्होंने बताया कि करकट हटाकर चोर गैरेज में प्रवेश किये हैं तथा सबसे पहले सीसीटीवी कैमरा को ढंक दिया ताकि किसी का चेहरा कैमरा में कैद न हो सके उसके बाद एक एक कमरा का ताला तोड़ घण्टो समय तक उत्पात मचाया. इस दौरान चोरो ने गैरेज से दराज में रखे 50 हजार रुपया नगद, कम्प्यूटर सिस्टम, मोनिटर, हार्ड डिस्क, डीवीआर, मोबिल के अलावे भारी मात्रा में गाड़ी का पार्ट्स चोरी कर ली गई हैं. वहीं थानाध्यक्ष श्याम किशोर प्रसाद सिंह ने बताया कि चोरी की घटना हुई हैं, मामले की छानबीन की जा रही हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.