कैमूर : कोरोना के तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट, जिला में तीन स्थलों पर लागये जा रहे हैं ऑक्सीजन प्लांट
कैमूर में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट है. बेड से लेकर ऑक्सीजन और दवा की है सारी व्यवस्था की जा रही है. वहीं जिले में तीन स्थलों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है. जिसमे भभुआ सदर अस्पताल, मोहनियां अनुमण्डल अस्पताल और रेफरल अस्पताल रामगढ़ शामिल है.
मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए कैमूर सिविल सर्जन मीना कुमारी ने बताया कि जिले में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए पहले से ही स्वास्थ्य विभाग तैयार है. लेकिन अभी तक जिला में कोई ऐसा मामला नहीं है. सिर्फ चार एक्टिव केस है जिसका जल्द रिकवर कर लिया जाएगा.
सीएस ने बताया कि जिले में सदर अस्पताल सहित तीन स्थलों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है और सभी ऑक्सीजन प्लांट में काफी संख्या में बेड लगाया जा रहा है. अगर, कोरोना के तीसरी लहर जिला में आता है तो स्वास्थ विभाग पूरी तरह से तैयार है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.