बेगूसराय : बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर किया विरोध प्रदर्शन
बेगूसराय में मंगलवार को आये दिन में लगातार बढ़ती मंहगायी और पेट्रोल-डीजल व गैस के दामों में वृद्धि को लेकर नावकोठी में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन प्रखंड कार्यालय के समक्ष किया गया.
प्रदर्शन सभा की अध्यक्षता सुरेश पासवान ने किया. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की भाजपा नेतृत्व सरकार में रोज रोज पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस सहित रोजबरोज के उपयोग में आने वाली वस्तुओं की कीमतें बढ रही है. यह कुछ चुनिंदा कारपोरेट घरानों के इशारे पर इन वस्तुओं की कीमत में इजाफा हो रहा है. इसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है. इससे घरेलू बजट गड़बड़ हो रहा है. पांच सूत्रीय मांग पत्र बीडीओ निरंजन कुमार को सौपा प्रदर्शन के पूर्व कार्यकर्ताओं ने अपने सिर पर रसोई गैस सिलेंडर लेकर केन्द्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.
मौके पर राम सिंह, मोहम्द आलम सुभाष कुमार, उज्ज्वल, नवल किशोर सिंह एवं मुकेश कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.