Abhi Bharat

कैमूर : हरियाणा से बिहार के रास्ते असम ले जायी जा रही शराब की बड़ी खेप जब्त, ट्रक चालक और खलासी गिरफ्तार

कैमूर में मंगलवार को मोहनियां चेक पोस्ट पर जांच के दौरान एक ट्रक से 445 कार्टन शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिसकी कीमत 60 लाख रुपये बताई जा रही है.

बता दें कि मवेशियों के चारा और चावल के मुरी के अंदर छिपा कर रखी गयी शराब हरियाणा से बिहार के रास्ते असम जा रही थी. उत्पाद विभाग और जिला पुलिस के संयुक्त जांच में मोहनियां चेक पोस्ट पर ये कार्रवाई हुई.

बताया जा रहा है कि यूपी से आने वाली वाहनों को बिहार बोर्डर और मोहनियां चेक पोस्ट पर जांच की जाती है. उसी क्रम में ट्रक की जांच की गई तो चालक ने मवेशियों के लिए भूसा और चावल के मुरी लदा होने की बात बताई. उसके बाद भी पुलिस ने जब जांच किया तो 445 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई. जिसके बाद चालक और खलासी को गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ रघुनाथ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ के क्रम में ट्रक चालक ने बताया कि हरियाणा के रोहतक से बिहार होते हुए शराब असम ले जाई जा रही थी. फिलवक्त, पुलिस जांच में जुटी हुई है कि शराब कही बिहार में तो नहीं डिलेवरी होनी थी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.