नालंदा : शादी समारोह में उड़ी लॉकडाउन की धज्जियां, सामुदायिक भवन में बार-बालाओं ने खुलेआम लगाए ठुमके, वीडियो वायरल
नालंदा से बड़ी खबर है, जहां कोरोना महामारी को लेकर सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन की मंगलवार की रात जमकर धज्जियां उड़ाई गयी. घटना नूरसराय प्रखंड के बराड़ा गांव की है, जहां शादी समारोह के दौरान बार बालाओं ने सामुदायिक भवन में जमकर ठुमके लगाए. लॉकडाउन के उल्लंघन का वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, बराड़ा गांव में बारात आयी थी. जहां एक सरकारी सामुदायिक भवन में शादी समारोह का आयोजन किया गया था. इस दौरान बारातियों के मनोरंजन के लिए ऑर्केस्ट्रा का रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. जिसमें बार बालाओं को बुलाया गया था. वायरल वीडियो में देर रात तक लोग बिना सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के ही बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि रात भर कार्यक्रम चलता रहा मगर, हैरानी की बात यह है कि स्थानीय चौकीदार को इसकी भनक तक नहीं लगी. वहीं नूरसराय थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने वायरल वीडियो की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं. अब देखना यह है कि पुलिसिया कार्रवाई का असर जिलेवासियों पर कितना पड़ता है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.