Abhi Bharat

नालंदा : कोविड-19 के प्रकोप को लेकर अंतरराष्ट्रीय पर्यटक नगरी राजगीर का ब्रम्हकुण्ड और नेचर सफारी हुआ बंद

नालंदा में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिले के अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर का ब्रहमकुंड परिसर और नेचर सफारी को पर्यटकों के लिए अगले आदेश तक के लिए बंद करा दिया गया है. इस बात की जानकारी डीएफओ के नेशामणि ने दी.

डीएफओ ने बताया कि कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने राजगीर ब्रहमकुंड, सप्तधारा और नेचर सफारी को अगले आदेश तक बन्द रखने का निर्णय लिया है. आदेश के बाद ब्रम्हकुण्ड के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर बंद करा दिया गया.

वहीं ब्रम्हकुण्ड में तालाबंदी के बाद स्थानीय पंडा और दुकानदारों में काफी मायूसी छा गई है. उन्होनें बताया कि अभी हमलोग लॉकडाउन से उबरे भी नहीं थे कि पुनः इसे बंद करा दिया गया. ऐसे में परिवार के भरण पोषण के लिए सोचना पड़ेगा. आदेश के बाद पर्यटकों से गुलजार रहनेवाला राजगीर की सड़कों पर वीरानी छा गयी है. चहुओर सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. कुछ पर्यटक आते भी है तो उन्हें बिना कुंड स्नान किये वापस घर लौटना पड़ रहा है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.