Abhi Bharat

पटना : फुलवारीशरीफ में निःशुल्क दंत चेकअप कैम्प का आयोजन, डॉ शुभम कुमारी ने चेकअप के साथ कोरोना से बचाव के तरीके भी बताए

पटना के फुलवारी शरीफ स्थित आरएस फिटनेस जिम में मंगलवार को मशहूर दंत चिकित्सक डॉ शुभम कुमारी के द्वारा फ्री दंत चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया. जिसमें उन्होंने लोगों को करोना से बचाव के तरीके भी बताए एवं निःशुल्क दवा वितरण भी किया गया.

उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी में मुंह का खास ख्याल रखने की जरूरत है, क्योंकि कोरोना वायरस मुंह से ही फैलता है. उन्होंने लोगों को फ्री चिकित्सा के साथ ही अपने दिनचर्या भी बदलने को समझाया. जिसमें सुबह उठना, योग, कसरत और खुली हवा में सांस तेजी से लेना और छोड़ना, तेज गति से टहलना जिससे दिल पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा, हरी सब्जियों का सेवन एवं फलों का सेवन करने पर भी ज्यादा जोड़ दिया. उन्होंने हाथ और मुंह ठीक से साफ करने के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी मास्क पहनना है जरूरी और बाहर से आने पर हाथ, पैर और मुंह को साबुन से धोते रहना चाहिए. उन्होंने पहने मास्क को डिस्पोज और कपड़े के मास्क को डिटॉल या फिर थोड़ा सर्फ मे कुछ समय रखकर फिर उसे साफ करके धूप में रखने का भी सलाह दिया.

बता दें कि पूर्वाहन 11 बजे से चले इस निःशुल्क कैम्प में तकरीबन 60 लोगों से अधिक लोग का दांत चेकअप किया गया. डॉ शुभम ने बताया कि सभी लोगो की जांच सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए की गई. लोग भी इसको लेकर काफी उत्साहित नजर आए. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.