Abhi Bharat

नालंदा : सुभाष पार्क में जीर्णोद्धार का कार्य पूरा, महापौर ने किया रबड़ फ्लोर और झूले का उद्घाटन

नालंदा में लॉकडाउन के कारण करीब एक साल बाद शहर के तीनों पार्को को नागरिकों के लिए खोल दिया गया है. जिसमें सुभाष पार्क, हिरण्य पर्वत पार्क और अम्बेर चिल्ड्रन पार्क शामिल है.

बता दें कि सुभाष पार्क में 45 लाख की लागत से जीर्णोद्धार का कार्य किया गया है. जिसमें रबड़ फ्लोर और स्टैम कंक्रीट से पाथवे का निर्माण कराया गया है. गुरुवार को बिहार शरीफ नगर निगम की महापौर वीणा कुमारी ने इसका उद्घाटन किया.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत इस पार्क का जीर्णोद्धार कार्य किया गया है. वहीं नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने बताया कि इस पार्क में रबड़ फ्लोर का निर्माण कराया गया है, ताकि झूला झूलते समय अगर बच्चे गिर भी जाए तो उन्हें किसी प्रकार चोट ना पहुंचे. इसके अलावे दो अन्य पार्को को भी आज से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है, जहां शहरवासी अपने परिवार के साथ मौज मस्ती कर सकते हैं. मौके पर वार्ड पार्षद दिलीप कुमार, प्रमोद कुमार मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.