सीवान : हसनपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 18 महिलाओं का हुआ सफल बंध्याकरण
सीवान में हसनपुरा प्रखंड के गुरूजवा जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को एमओआईसी डॉ अभय कुमार व हेल्थ मैनेजर पुष्पा की निगरानी में सदर हॉस्पिटल सीवान से आये सर्जन डॉ राजीव रंजन द्वारा परिवार नियोजन के तहत 18 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया.
इस दौरान हेल्थ मैनेजर पुष्पा ने बताया कि बंध्याकरण ऑपरेशन में लाभुक महिला को दो हजार रुपए तथा उत्प्रेरक को तीन सौ रुपए प्रति ऑपरेशन डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में प्रोत्साहन स्वरूप स्थानांतरित किया जाता है.
मौके पर डॉ महेंद्र कुमार, डॉ अमरनाथ चौरसिया, डॉ मनोज राम, एएनएम सरोज देवी, इंद्रावती कुमारी, यक्ष्मा सहायक असलम फारुखी, ईएमटी राजेश कुमार, संतोष कुमार, ऑपरेटर राजीव सिंह, यूनिसेफ के रामाकांत प्रसाद, केयर इंडिया के मनीष कुमार, मूल्यांकन सहायक किरण देवी, बीसीएम सुनीता कुमारी, आशा फेसिलिटेटर, आशा कार्यकर्ता समेत वकील अहमद व छोटन राम आदि मौजूद रहे. (अभिमन्यु कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.