बेगूसराय : मीनाक्षी हत्याकांड को लेकर एआईएसएफ ने निकाला कैंडिल मार्च
बेगूसराय में छात्रा मीनाक्षी हत्याकांड को लेकर विभिन्न संगठनों, पार्टियों के द्वारा लगातार गुस्सा का इजहार प्रदर्शन के माध्यम से किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को एआईएसएफ द्वारा मीनाक्षी को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकला गया. कैंडल मार्च का नेतृत्व अंबेडकर कुमार ऋषभ कुमार कर रहे थे.
बता दें कि कैंडल मार्च में लोग वीरपुर थानाध्यक्ष की तबादले की मांग कर रहे थे. इस दौरान पुलिस प्रशासन हाय-हाय, अपराधी को गिरफ्तार करो आदि नारे लग रहे थे. कैंडल मार्च पार्टी कार्यालय से शुरु होकर वीरपुर बाजार होते हुए वीरपुर पंच मुखी पुल चौक पर पहुंचकर मौन सभा में तब्दील हो गया.
सभा को संबोधित करते हुए अंचल सचिव ऋषभ कुमार ने कहा कि वीरपुर थाना सहित पूरे बिहार में एनडीए सरकार में अपराधी का मन सातवें आसमान पर है. हर दिन डकैती, बालात्कार, मर्डर जैसी संगीन घटनाएं सरकार के संरक्षण में हो रही है. छात्र विक्रम पोद्दार की थाने में हत्या होना तथा अपराधी द्वारा 12 वर्षीय छात्रा मीनाक्षी का अपहरण कर बलात्कार कर हत्या कर दी गई यह पुलिस की घोर नाकामी है. उन्होंने आरोप लगाया कि वीरपुर थाना का अपराधियों से सांठ गांठ है. वहीं अंबेडकर कुमार ने कहा कि यदि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो राज्य भर में एआईएसएफ द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.
मौके पर भाकपा के पूर्व अंचल मंत्री मोहम्मद खालिद, कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार, छात्र नेता मो आबिद, भाकपा के अंचल प्रभारी प्रहलाद सिंह, मो तौसिफ, मो चांद, राजा कुमार, सौरभ, रामज्ञान समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.