Abhi Bharat

नालंदा : सीएम के गृह जिले में नल-जल योजना की टंकी ध्वस्त

नालंदा में हर घर में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना की खस्ता हाल है. मुख्यमंत्री के गृह प्रखंड हरनौत के बस्ती पंचायत के वार्ड नंबर तीन में भ्रष्टाचार के कमजोर खंभों पर टिकी पानी की टंकी सोमवार की सुबह ध्वस्त हो गयी. वहीं हादसे में ऑपरेटर विमल कुमार जख्मी हो गये हैं.

बता दें कि लाखों की लागत से  पीएचईडी द्वारा इसका निर्माण कराया गया था. इसके ऊपर 500-500 लीटर की दो टंकी लगायी गयी थी. सोमवार की सुबह जैसे ही इसमें पानी भरा गया, टंकी धाराशायी हो गयी. जख्मी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ग्रामीणों का आरोप है कि गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया. वहीं बीडीओ रवि कुमार ने बताया कि पीएचईडी को जांच का जिम्मा दिया गया है. पीएचईडी की जेई प्रीति कुमारी का कहना है रात में असामाजिक तत्वों ने नट-बोल्ट खोल दिया था, इसलिए पानी भरते ही यह गिर गया. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.