बेगूसराय : शराब और हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
बेगूसराय में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां हथियार व शराब के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि एसपी के निर्देश पर शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त छापेमारी शुरू कर दी गई है. जिसमें तेघड़ा थाना अंतर्गत दो अपराधी को शराब और हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया. बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए डीएसपी तेघड़ा ओमप्रकाश ने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहद आलापुर गांव के वार्ड संख्या-6 में रामदेव महतो के पुत्र रंजीत महतो को पांच लीटर देसी शराब, दो देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि एनएच-28 पर साई ढाबा के पास से दनियालपुर वार्ड -6 निवासी राजेन्द्र कुमार उर्फ वकील साहब के पुत्र पीयूष कुमार को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. आगे उन्होंने बताया कि पीयूष कुमार एक शातिर अपराधी हैं. इन पर तेघडा थाना में 350/19, 360/19, भगवानपुर (तेयाय) थाना में 107/19, बरौनी जीरोमाइल थाना में 504/19 मामला दर्ज है.
शराब माफिया के ख़िलाफ़ चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान से शराब माफियाओं में दहशत व्याप्त है. साथ ही उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति यदि किसी भी तरह की अपराधी गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है या फिर शराब माफिया के संगठन को चलाता है तो उसके ऊपर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे सभी शराब माफिया भी सुधर जाएं और अपने स्तर से सम्मान जनक रोजगार शुरू करें. जिससे उसका जीवन यापन खुशहाल हो जाएगा. किसी भी परिस्थिति में सरकार द्वारा बनाए गए नियामों का यदि उल्लंघन किया जाएगा तो वैसे लोग की अब खैर नहीं है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.