बेगूसराय : यूपी के हाथरस की घटना को लेकर एआईएसएफ ने फूंका सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला
बेगूसराय में बुधवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए छात्रा मनीषा के साथ बलात्कार के खिलाफ एआईएसएफ ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया.
इस अवसर पर एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी काल में छात्राएं महिलाएं बिल्कुल असुरक्षित है. हाथरस में मनीषा के साथ घटी घटना के बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस द्वारा बिना परिजन को शव दिए सब को जलाने में जल्दीबाजी करना सरकार के महकमे का उस घटना में सम्मिलित होने का शक पैदा करता है. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ छात्रा व महिला विरोधी हैं. लगातार उस प्रदेश में घट रहे घटना के बावजूद उसके कान तक जों नहीं रेंगना इस बात को दर्शाता है, और भाजपा के कुछ लोग उस बलात्कारियों के पक्ष में खड़ा होकर यह साफ जाहिर कर दिया कि मोदी सरकार बलात्कारियों को संरक्षण देने वाली सरकार है. वहीं एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष सजग सिंह एवं छात्रा जिला संयोजिका अप्सरा कुमारी ने संयुक्त रूप से कहा कि अपने आपको रामराज्य का मुखौटा कहने वाले यूपी सरकार में लगातार छात्राओं के साथ बलात्कार जैसी अमानवीय घटनाएं रोज ब रोज बढ़ती जा रही है. वहां छात्राएं एवं महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. अगर जल्द से जल्द बलात्कारियों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर उस पर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो हमारा संगठन मजबूरन देशभर में आरपार का रास्ता अख्तियार करने पर बाध्य होगा जिसकी सारी जवाबदेही मोदी एवं योगी सरकार की होगी. वहीं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की सह संयोजिका सोनी कुमारी एवं श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष साफिया प्रवीण ने कहा कि निर्भया, प्रियंका रेड्डी और उसके बाद अब मनीषा के साथ अमानवीय घटना घटी है. हम सरकार से मांग करते हैं की बलात्कारियों के खिलाफ सरकार द्वारा ऐसी कठोर कानून लाया जाए जिससे कोई भी बलात्कारी किसी भी महिला के प्रति गलत सोचने से भी सहमें. ताइक्वांडो के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कैसर रेहान ने कहा कि योगीराज पूर्णत: जंगलराज बन चुका है, जिसमें महिला एवं छात्राएं बिल्कुल सुरक्षित है.
ज्ञात हो कि अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन की छात्रा इकाई के द्वारा आज दिनांक 30 सितंबर ,2020 को उत्तर प्रदेश के हाथरस में मनीषा कुमारी के साथ हुई रेप की घटना के बाद आक्रोशित छात्राओं के द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया गया. इससे पहले छात्राओं का क्रांतिकारी जत्था कॉलेज इकाई कोषाध्यक्ष गजाला परवीन अनु कुमारी के नेतृत्व में श्री कृष्ण महिला कॉलेज से मनीषा को न्याय दो, उत्तर प्रदेश की छात्राओं और महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी करो, योगी सरकार हाय हाय, योगी राज में महिलाएं छात्राएं और सुरक्षित क्यों योगी सरकार जवाब दो जैसे गगनभेदी नारे लगाते हुए कॉलेज गेट पर पहुंचा. गेट पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. सभा की अध्यक्षता छात्रसंघ अध्यक्ष सह एआईएसएफ की जिला छात्रा संयोजिका अप्सरा कुमारी एवं इकाई अध्यक्ष साफिया प्रवीण संयुक्त रूप से कर रही थीं. पुतला को मुखाग्नि छात्र संघ की संयुक्त सचिव आशिया प्रवीण ने दिया.
मौके पर जीनत परवीन, रितु कुमारी, अन्नू कुमारी, उजाला परवीन, सुमैया प्रवीण, दीपा कुमारी, पूजा कुमारी, नीतू कुमारी, नाजनी सहित दर्जनों छात्राएं उपस्थित थीं. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.