Abhi Bharat

आरा : सामुदायिक भवन में बैठने को लेकर गोलीबारी, एक की मौत 10 घायल

आरा से बड़ी खबर है, भोजपुर में सोमवार की दोपहर सामुदायिक भवन में बैठने को लेकर एक बार फिर बंदूके गरजी हैं. फायरिंग की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं 10 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया है, जिसमे एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक दुर्जनचक निवासी सियाराम राय है. वहीं घायल संजीव राय की हालत गंभीर है. घायल बिट्टू कुमार उर्फ रोहित, तिलासुंदर देवी, नीतीश कुमार समेत अन्य का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कोईलवर प्रखंड के दुर्जनचक गांव में विधायक फंड से बने सामुदायिक भवन में बैठने को लेकर पहले जमकर मारपीट हुई. उसके बाद एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष पर जमकर गोलीबारी की गई.

घायलों का कहना है कि दबंगों द्वारा समुदायिक भवन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है. जब सामुदायिक भवन के चबूतरा पर गांव के कुछ लोग बैठे थे तब दबंगों द्वारा पहले मारपीट की गई उसके बाद अन्धाधुंध फायरिंग की गई. गोलीबारी की घटना में महिला, बच्चे समेत 10 लोगों को छर्रा लगा है जिसमे एक की मौत हो गयी है और 10 लोग जख्मी हैं.

उधर, घटना के बाद नगर थाना ने पुलिस सदर अस्पताल पहुंच घायलों का बयान दर्ज किया जबकि कोईलवर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच आरोपियों की गिरफ्तारी में लग गयी है. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.