कैमूर : आचार संहिता लगते ही प्रशासन हाई अलर्ट मोड में, राजनीतिक दलों का हटाया गया पोस्टर-बैनर
कैमूर में बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर आचार संहिता की घोषणा के साथ ही जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड में आ गया है. प्रशासन द्वारा ड्राईव चला कर राजनितीक पार्टियों के लगे बैनर-पोस्टर को हटाया गया. साथ ही यह अपील की गई कि पूरे जिले में अपने बैनर पोस्टर को हटा ले, नही तो कार्रवाई होगी.
बता दें कि शनिवार को भभुआ में नगर परिषद द्वारा जेसीबी लगा कर विभिन्न राजनीतिक दलों और नेताओं के बैनर-पोस्टर व होर्डिंग्स को हटाया गया. भभुआ सीओ तारा प्रकाश ने खुद अभियान में शामिल होकर कार्रवाई करते रहे.
वहीं सीओ ने बताया कि आचार संहिता लागू हो गया है, इसी के तहत सभी राजनीतिक दलों के पोस्टर को हटाया जा रहा है और जो लोग कल तक नहीं हटायेगें उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.