जमुई : सदर एसडीओ और डीएस ने अवैध क्लिनिक पर की छापेमारी, अल्ट्रासाउंड को किया सील, एक महिला डॉक्टर गिरफ्तार
जमुई से बड़ी खबर है, जहां गुरुवार को सदर एसडीओ प्रतिभा रानी और अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सैय्यद नौशाद अहमद ने संयुक्त रूप से शहर के अस्पताल रोड़ स्थित अमृत हॉस्पिटल में छापेमारी की. छापेमारी में निजी क्लिनिक में संचालित अपना अल्ट्रासाउंड को सील करते हुए अल्ट्रासाउंड मशीन को जब्त कर लिया गया. वहीं वहां मौजूद एक लेडी डॉक्टर को भी गिरफ्तार किया गया.
बता दें कि क्लिनिक में कई तरह की अनियमितता देखी गई. क्लिनिक के बोर्ड पर किसी अन्य डॉक्टर का नाम लिखा था, जबकि क्लिनिक के प्रिस्क्रिप्शन पर किसी अन्य डॉक्टर का नाम था. वहीं वहां काम कर रही महिला डॉक्टर कोई और ही निकली. पुलिस ने महिला डॉक्टर को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई.
वहीं एसडीओ प्रतिभा रानी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अवैध तरीके से अल्ट्रासाउंड और क्लिनिक चलाया जा रहा है. इसी सूचना पर छापेमारी की गई है. क्लिनिक को सील कर दिया गया है और अल्ट्रासाउंड मशीन को जब्त कर लिया गया है. वहीं एक महिला चिकित्सक को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.