चाईबासा : कोल्हान प्रोफेशनल लर्निंग कम्यूनिटी के तहत तैयार किए जा रहे वीडियो निर्माण की प्रमंडलीय आयुक्त और उपायुक्त ने ली जानकारी
चाईबासा में गुरुवार को कोल्हान प्रोफेशनल लर्निंग कम्यूनिटी के तहत तैयार किए जा रहे वीडियो निर्माण की कार्रवाई से आयुक्त डॉ मनीष रंजन एवं उपायुक्त अरवा राजकमल अवगत हुए और सारी जानकारियों को जाना.
बता दें कि गुरुवार को जिला मुख्यालय, शहर चाईबासा स्थित पिल्लई हॉल में कोल्हान प्रोफेशनल लर्निंग कम्यूनिटी के तहत सरकारी विद्यालयों के चुनिंदा शिक्षकों के द्वारा पाठ्यक्रम आधारित वीडियो निर्माण की कार्रवाई का सिंहभूम (कोल्हान) प्रमंडलीय आयुक्त डॉ मनीष रंजन एवं जिला उपायुक्त अरवा राजकमल द्वारा निरीक्षण किया गया. दोनो अधिकारियों ने पाठ्यक्रम और वीडियो निर्माण की पूरी जानकारी ली.
गौरतलब है कि पूर्ण गुणवत्तापूर्ण तरीके से तैयार किए गए इस वीडियो को यूट्यूब के माध्यम से प्रमंडल सहित समस्त झारखंड राज्य के छात्र छात्राओं को निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा, ताकि उन्हें अपने पाठ्यक्रम को पूरा करने एवं समझने का पर्याप्त अवसर मिल सके. वीडियो रिकॉर्डिंग के कार्य के लिए आवश्यक सहयोग सीएसआर के तहत रुंगटा ग्रुप के द्वारा किया जा रहा है. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.