चाईबासा : मोहर्रम व कर्मा पर्व को लेकर जगन्नाथपुर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित
चाईबासा में मोहर्रम व कर्मा के त्यौहार को लेकर गुरुवार को जगन्नाथपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक का संचालन थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने किया.
बैठक में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उरांव ने बताया कि इस वर्ष कोरोनावायरस महामारी देखते हुए भीड़भाड़ से दूर रहकर सभी पर्वों को मनाया जा रहा है. मोहर्रम व कर्मा का त्यौहार को भी इसी तरह भीड़ भाड़ से दूर रह कर मनाएं. उपस्थित शान्ति समित्ति के सदस्यों ने निर्णय लिया कि मोहर्रम का त्योहार जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में नही मनाया जाता है इस वर्ष भी नही मनाया जाएगा. कर्मा पूजा सरकार के आदेश व लॉकडॉउन के नियमो का पालन करते हुए घरों में रहकर मनाया जाएगा.
मौके पर जगन्नाथपुर एसडीपीओ प्रदीप उरांव के अलावें कार्यपालक दण्डाधिकारी सुष्मा लकड़ा, अंचलाधिकारी जगन्नाथपुर तृप्ती विजया कुजूर, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक, सदर मतिन अहमद, समाज सेवी ईश्वरचंद विद्वासागर, नवाज हुसैन उर्फ बिरसा, प्रदीप गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य पवन कुमार सिंह, अमोद साव, जितेंद्र गुप्ता, डेजी, नशिमुर रहमान, शामी अहमद, मो नशिम, रामेश्वर कुजूर, आविद हुसैन समेत काफी संख्या में शांति समीति के सदस्य उपस्थित थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.