छपरा के अमनौर स्थित एसएच 104 सड़क पर बना बड़ा गड्ढा, कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना
अमीत प्रकाश
छपरा के अमनौर स्थित एसएच 104 पानापुर-दिघवारा मुख्य पथ जो अमनौर भेल्दी एसएच 73 व एनएच 102 को जोड़ते हुए दिघवारा तक जाती है, इन दिनों दुर्घटना को दस्तक दे रही है.
बता दे कि सड़क के किनारे भाग में बड़ा गड्ढा बन गया है जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है. अगर इसे समय रहते नही भरा गया तो यह सड़क किसी बड़े हादसे का सबब बन जायेगी. बाढ़ का पानी आने से अमनौर दिघवारा मुख्य पथ के बीच बन्दे गांव के पास पानी का धारा सड़क से उस पार बह रही थी. जिससे सड़क के एक भाग बड़ी गड्ढा बन गया है. गड्ढा लगभग दो ढाई फिट गहरा है. अमनौर से भेल्दी दिघवारा जाने पर सड़क बिलकुल ठीक है. जिससे यात्री तेज गति में आते जाते है. यह पथ एक एसएच, व एक एनएच सड़को को जोड़ते हुए दिघवारा तक जाती है. इस रास्ते स्कूल बस से लेकर सैकड़ो गाड़िया दिन रात गुजरती है. कई चालक अचानक गड्ढे के सामने पड़ने से संतुलन खो बैठते हैं. वहीं कई लोग रात्रि में इस गड्ढे में गिरकर बुरी तरह घायल हो चुके हैं.
कई मंत्री व विधायक प्रत्येक दिन इस रास्ते से गुजर रहे है. पर किसी की नजर इस गड्ढे पर नही पड़ती है. स्थानीय प्रसाशन देखकर भी मूकदर्शक बने हुए है. जिससे जाहिर होता है कि कभी न कभी बड़ी दुर्घटना के बाद ही शायद लोगो की नींद खुलेगी.
Read Also :
Comments are closed.