Abhi Bharat

कैमूर : डीएम ने की किसानों से ऑनलाइन आवेदन कर खरीफ फसल बीज क्रय करने की अपील

बेगूसराय में खरीफ फसल के बीज वितरण को लेकर कैमूर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए धान और अरहर के बीज के लिए किसानों से ऑनलाइन आवेदन कर रजिस्ट्रेशन करा कर क्रय करने की अपील की.

डीएम ने बताया कि बिहार बीज निगम द्वारा जिले को धान और अरहर के 1608.90 क्विंटल बीज का आवंटन हुआ है. वहीं धान के बीज 1244.57 क्विंटल में से 1025.50 क्विंटल बीज का वितरण हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकारी बीज प्रमाणीत का दर 39 रूपया और आधार का 41 रूपये है जो 50 प्रतिशत अनुदान पर किसान ले सकते हैं.

वहीं डीएम ने धान बीज के साथ खाद के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि खाद भरपूर मात्रा में स्टॉक किया गया है. डीएपी 1150 रूपये और यूरीया 263 रूपये बोरी देना है. खाद की कलाबाजारी को रोकने के लिए सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी और एसडीएम को आदेश जारी किया गया कि जहां से भी सूचना मिले तत्काल कार्रवाई करें. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.