Abhi Bharat

सीवान : खराब विद्युत ट्रांसफॉर्मर व विभागीय उदासीनता से नाराज ग्रामीणों ने की नारेबाजी

सीवान के हसनपुरा प्रखंड के तेलकथू पंचायत के सरहुरिडीह गांव में खराब ट्रांसफार्मर और विभाग के उदासीन रवैये से क्षुब्ध ग्रामीणों द्वारा मंगलवार को विभाग, स्थानीय विधायक व सांसद के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई.

इस संबंध में लक्ष्मण यादव, जगलाल यादव, पारस राम, चिंता देवी, खेलाड़ी राम, प्रकाश राज आदि ने बताया कि गांव के 350 कंज्यूमर के लिये 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है. अत्यधिक लोड के कारण ट्रांसफार्मर बार-बार खराब हो जाता है तो कभी तार जल जाता है. बिजली विभाग के जेई से इस संदर्भ में बार-बार शिकायत कर लोड के हिसाब से ट्रांसफार्मर की मांग की गई. परंतु बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मी कान में तेल डाल चैन से सो रहे है.

गौरतलब है कि कोविड 19 जैसी महामारी में सरकार लोगो को घरो में रहने की सलाह दे रही है. वहीं दूसरी तरफ भीषण गर्मी में खराब ट्रांसफार्मर के कारण गर्मी से त्राहिमाम कर रहे ग्रामीणों ने सांसद, विधायक व बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर जमकर अपनी भड़ास निकाली. वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मामला संज्ञान में है, सर्वे करके ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ा दिया जाएगा. जहां तक तार का सवाल है तो अभी एसटी वायर का काम चालू है, जब एलटी वायर का काम होगा तो तार भी बदल दिया जायेगा. (ए शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.