Abhi Bharat

कैमूर : लॉकडाउन में 70 दिनों तक ससुराल में फंसा रहा दामाद

कैमूर जिले मे वाराणसी का युवक अपनी पत्नी और बेटे को ले जाने के लिए अपने ससुराल आया, लेकिन लॉकडाउन के कारण 70 दिनो तक ससुराल में ही फंसा रहा. अनलॉक-1 में शुरू हुये ट्रेनो के परिचालन के बाद रिजर्वेशन कराने पर आज वह सपरिवार अपने घर वाराणसी के लिए चला.

बता दें कि स्टेशन पर महताब आलम उनकी पत्नी और दो बच्चे ट्रेन का घंटों इंतजार कर रहे थे. लेकिन उन्हें ट्रेन के लिए चंद घण्टे स्टेशन पर बैठना उन 70 दिनों की अपेक्षा कही ज्यादा अच्छा लगा. उन्हें अपने घर वापस जाने की अजीब सी खुशी थी जो सबक चेहरे पर झलक रही थी.

कैमूर जिले के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार करते हुए महताब आलम ने बताया लाकडॉऊन से पहले बीवी मायके चली गई थी, जहां विदाई कराने के लिए हम जैसे ही मायके पहुंचे उसी दिन प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन का ऐलान कर दिया. गाड़ियां बंद हो गई, हम जा नहीं पाए. लगभग 70 दिनों तक यही ससुराल में फंसे रहे. अब ट्रेन चलने लगी है तो सोचे कि परिवार को लेकर अब घर चले जाएं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.