सीवान : कल से मस्जिदों में होगी नमाज अदायगी, कोरोना से बचाव को लेकर जरूरी ऐलान जारी
सीवान में सरकार के निर्देशानुसार सोमवार आठ जून से सारे धार्मिक स्थल पूजा अर्चना के लिये खोल दिए जाएंगे. जिसको लेकर सरकार ने जनहित में आग्रह किया है कि सारे धार्मिक स्थलों पर कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिङ्ग का पालन किया जाए.
बता दें कि राज्य सरकार द्वारा लोगों से यह अपील की गई है कि वे मंदिर, मस्जिद,गिरजा घर और गुरुद्वारा जहां भी जाएं वहां कृप्या मास्क का प्रयोग अवश्य करें. व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें और साबुन का अवश्य प्रयोग करें. इसी संदर्भ में रविवार को शहर के कागज़ी मुहल्ला स्थित चंदन मियां के मस्जिद पर एक बैठक बुलाई गई. बैठक की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता इरशाद अहमद उपाध्यक्ष बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड ने की.
सभा अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को बताया कि महामारी को लेकर हमें सोशल डिस्टेंसिङ्ग पर विशेष ध्यान देना है. उन्होंने बताया कि मस्जिदों में एक मीटर की दूरी पर गोला घेरा बनाया गया है जिस गोले जिस घेरे के अंदर ही अदा की जायगी. उन्होंने जिले की सारे मस्जिदों के प्रबंध समिति के सदस्यों से निवेदित किया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए हम व्यक्तिगत स्वच्छता, साबुन का प्रयोग, मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिङ्ग पर विशेष ध्यान देंने की आवश्यकता है. बैठक में मुमताज अहमद, जफ़र बाबू, रियाज़ अहमद और अधिवक्ता राजीव रंजन राजू समेत कई नेतागण, श्रद्धालु तथा समाजसेवी उपस्थित रहें. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.