सीवान : जिले में कोरोना संक्रिमतों की संख्या हुई 43, दो दिनों के अंदर मिले नौ नए मरीज
सीवान से बड़ी खबर है, जहां वैश्विक महामारी बने कोरोना वायरस ने एकबार फिर जिले में अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. शुक्रवार को जिले से पांच नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 43 हो गयी है. हालांकि इनमें से 32 लोग संक्रमण मुक्त होक्त ठीक भी हो चुके हैं.
बता दें कि शुक्रवार को जिन पांच नए कोरोना पॉजिटिवों की पहचान हुई है, उनमें से दो बड़हरिया के, एक रघुनाथपुर, एक आंदर और एक दरौली प्रखंड के रहने वाले हैं. सभी बाहर से आये हुए हैं और अपने-अपने प्रखंडों में बने क्वारेंटाइन सेंटर में कवारेंटीन किये गए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक बड़हरिया में जो दो कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं उनमें एक बड़हरिया क्वारेंटाइन सेंटर से है जो पानीपत से आया है जिसकी उम्र 24 साल है, जबकि एक 23 वर्षीय हरदिया के क्वारेंटाइन सेंटर से है जो मथुरापुर का है रहने वाला है और बड़ोदरा से आया है. वहीं दरौली वाला युवक अहमदाबाद से आया है जबकि आंदर और रघुनाथपुर वाले पूर्व के कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिवार से ही हैं. इसके पूर्व गुरुवार को भगवानपुर से तीन एवं बसंतपुर से एक कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी. (सेंट्रल डेस्क)
Comments are closed.