सीवान : लॉकडाउन में घर में बैठ लड़कियां ले सकेंगी नृत्य का प्रशिक्षण, ‘नटपा’ ने शुरू की ऑनलाइन डांस क्लासेज
सीवान में नृत्य की शौकीन महिलाओं, युवतियों और बच्चियों के लिए एक अच्छी खबर है, जहां नृत्य कला को समर्पित जिले की प्रसिद्ध संस्था नृत्योदय द परफॉर्मिंग आर्ट्स (नटपा) ने लॉकडाउन में अब ऑनलाइन डांस क्लासेज की व्यवस्था शुरू की है. इस ऑनलाइन क्लासेज के मार्फ़त संस्थान की प्रशिक्षु नृत्यांगनाओं के साथ-साथ नृत्य की शौकीन कोई भी महिला, युवती अथवा पांच वर्ष से अधिक की उम्र की बच्ची नृत्य का प्रशिक्षण ले सकती है.
इस संबंध में नृत्योदय द परफॉर्मिंग आर्ट्स की निदेशक सह कोरियोग्राफर श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि देश मे कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन के कारण संस्थान पिछले दो माह से बंद है. ऐसे में संस्थान में नामांकित प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण पूरी तरह से बंद हो गया है जबकि नृत्य एक ऐसी कला है जिसे बरकार रखने के लिए लगातार अभ्यास करते रहना नितांत आवश्यक है.
वहीं उन्होंने बताया कि किसी भी बीमारी से लड़ने के लिए इंसान का स्वस्थ्य रहना जरूरी है और इंसान को स्वस्थ रखने में नृत्य अभ्यास एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, नृत्य अभ्यास करने से न सिर्फ नृत्य का ज्ञान होता है बल्कि इससे शरीर को फुर्ती और ताजगी भी मिलती है जिससे हमारी इम्युनिटी सिस्टम बढ़ती है और शरीर निरोग रहता है. उन्होंने बताया कि नृत्योदय द परफॉर्मिंग आर्ट्स द्वारा काफी पूर्व से ऑनलाइन क्लासेज चलाई जाती हैं, लेकिन वह अभी देश के बाहर के लोगों के लिए ही थी. वर्त्तमान में लॉकडाउन को देखते हुए अब यह व्यवस्था सीवान जिले में भी शुरू कर दी गयी है. श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि ऑनलाइन वीडियो एप्प के अलावें नृत्योदय द परफॉर्मिंग आर्ट्स यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, ब्लॉग स्पॉट आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है.
गौरतलब है कि नृत्योदय द परफॉर्मिंग आर्ट्स (नटपा) सीवान जिले में पिछले 9 वर्षों से स्थापित है, जहां केवल लड़कियों को ही क्लासिकल से लेकर वेस्टर्न नृत्य के विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाता है. संस्थान से प्रशिक्षण पाई कई छात्राएं सरकार और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के अलावें निजी कंपनियों और टीवी चैनलों द्वारा होने वाले विभिन्न प्रकार के टैलेंट परफॉर्मेंस प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर देश-विदेश में अपने नाम का परचम लहरा चुकी हैं. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.