नालंदा : लॉकडाउन में पुलिसिया पिटायी के भय से मध्य रात्रि में खेतों से सब्जियां तोड़ने को मजबूर हुए किसान
नालंदा में पिछले दिनों लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर किसानों पर हुए एफआईआर के बाद यहां के किसान काफी भयभीत हैं. यही कारण है कि यहां अब मध्यरात्रि के बाद से ही किसान खेतों में पहुंचकर सब्जियां तोड़ने में जुट जा रहे हैं.
किसानों की माने तो पुलिसिया भय के कारण ये लोग जान जोखिम में डाल सब्जियों को तोड़ते हैं. महज टॉर्च की रोशनी में ये लोग तैयार फसल को तोड़ते हैं. इसके बाद मंडियों तक पहुंचाते हैं.
किसानों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण पुलिस अक्सर उन लोगों के साथ मारपीट कर रही है. इसी कारण वे लोग सब्जी को समय से बेचकर घर लौट जाना चाहते हैं ताकि सब्जियों की किल्लत जिले में ना हो, चाहे दाम मिले या ना मिले. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.