Abhi Bharat

कैमूर : लॉकडाउन में तैनात पुलिसकर्मियों का कारनामा, गैस बांटने निकले वेंडर की कर दी पिटाई

कैमूर में लॉकडाउन के दौरान घरों से बेवजह बाहर निकलने वाले लोगों पर लगाम लगाने के लिए सड़को पर तैनात पुलिसकर्मियों का सोमवार को एक अजीबोगरीब कारनामा देखने को मिला, जहां पुलिसकर्मियों ने एक गैस वेंडर की ही पिटाई कर डाली. वहीं अपने साथी की पिटाई से गैस वेंडरों में खासी नाराजगी देखी जा रही है.

बताया जाता है कि सोमवार को शहर के नागा बाबा गैस एजेंसी के दो वेंडर गैस की डिलीवरी करने के बाद एजेंसी पर रिपोर्ट देने जा रहे थे. इसी दौरान भभुआ एकता चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड लिया. जहां एक वेंडर पुलिस की पकड़ से भागने में कामयाब रहा वहीं दूसरे की पुलिस ने पिटाई कर डाली.

गैस वेंडर की पिटाई से एजेंसी के अन्य सभी वेंडरों ने गैस बांटने से इनकार करते हुए एजेंसी पर इकट्ठा होकर जमकर हंगामा किया और प्रशासन से दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की. वेंडरों का कहना था कि कोरोना महामारी में अपनी जान को जोखिम में डालकर वे लोगों तक गैस सिलेंडर पहुंचा रहे हैं, ऐसे में अपनी वर्दी में होने के बावजूद पुलिस ने पकड़कर पिटाई की जो पुलिस की ज्यादती और मनमानी है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.