बेगूसराय : नगर निगम के टेंडर के दौरान फायरिंग के आरोप में हथियार के साथ दो गिरफ्तार

बेगूसराय पुलिस ने नगर निगम के टेंडर के दौरान फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को हथियार के साथ धर दबोचा है. पुलिस ने अब तक इस मामले में छह अपराधियों को अरेस्ट किया है. अपराधियों ने टेंडर के दौरान फायरिंग कर दहशत फैला दी थी.
बता दें कि नगर निगम परिसर में घुसकर गोलीबारी करने के दो आरोपियों को दो देशी कट्टा और चार गोली के साथ गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी नगर थाना क्षेत्र के हेमरा से की गई है. नगर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा ने बताया कि पिछले 13 मार्च को नगर निगम में टेंडर के दौरान बेखौफ अपराधियों ने गोलीबारी की थी जिसमे एक पुलिसकर्मी सहित तीन लोग घायल हुए थे.
थानाध्यक्ष ने बताया कि इसको लेकर पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए सघन छापेमारी कर रही थी जिसके दौरान बीती देर रात दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी पहचान बलिया निवासी गोलू और हीरा के रूप में की गई है. नगर थाने की पुलिस अब तक कुल छः लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है, अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.