सीवान : कोरोना वायरस को लेकर डीएम ने की स्वास्थ्य समिति की बैठक, 31 मार्च तक सिटी और अंतर्राज्यीय बसों के परिचालन पर रोक
सीवान में शनिवार को कोरोना वायरस को लेकर जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति के साथ समीक्षा बैठक की और कोरोना से बचाव संबंधित तैयारियों की जानकारी ली.
वहीं समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में अभी कोरोना से संक्रमित एक भी मरीज की पहचान नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जिले में कार्यरत सर्विलेंस के द्वारा बाहर से आए 270 लोगों को चिन्हित किया गया था, जिनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। उन्होंने कहा कि अभी भी इन सभी लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं जिलाधिकारी ने जिले वासियों से कहा कि कोरोना वायरस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन इससे बचने के लिए जरूरी है कि हर एक नागरिक खुद से सतर्क और सावधान रहें. उन्होंने कहा कि सबसे बेहतर उपाय है कि हम अपने घर में ही रहे और बहुत ज्यादा जरूरी कार्य ना हो तो घर से बाहर ना निकले और बार-बार अपने हाथों की सफाई करते रहें. उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सजग है और सदर अस्पताल से लेकर स्वास्थ्य केंद्रों तक पर्याप्त व्यवस्था किए गए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर और मास्क उपलब्ध हैं, अगर कोई दुकानदार इनकी कालाबाजारी करता है तो उसके ऊपर उचित कार्रवाई की जाएगी.
वहीं प्रधानमंत्री द्वारा रविवार को जनता कर्फ्यू की अपील के सवाल पर डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कर्फ्यू को लेकर किसी प्रकार की अतिरिक्त व्यवस्था नहीं की गई है, बावजूद इसके वे जिले वासियों से अपील करेंगे कि खुद की बचाव और सुरक्षा के लिए जनता कर्फ्यू का पालन करें और अपने घरों में रहें ताकि कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकने में कामयाबी मिल सके. बता दें कि कोरोना वायरस के मद्देनजर जिले में आज से सिटी बस और रविवार से लेकर 31 मार्च तक अंतरराज्यीय बसों के परिचालन पर रोक लगा दिया गया है.
Comments are closed.