चाईबासा : कोरोना वायरस के संक्रमण एवं रोकथाम हेतु उपायुक्त ने की आवश्यक बैठक
चाईबासा में शनिवार को उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में उपायुक्त गोपनीय शाखा सभागार में राज्य सरकार के द्वारा जारी निर्देश के आलोक में जिला अंतर्गत कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु आवश्यक तैयारियों से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.
बैठक के उपरांत उपायुक्त के द्वारा जानकारी दी गई कि राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में आयोजित इस बैठक में सभी सरकारी कार्यालय यथा कोर्ट आयुक्त कार्यालय, समाहरणालय, प्रखंड कार्यालय, थाना आदि में आकस्मिक सेवा में कार्यरत पदाधिकारियों/ कर्मियों के लिए मास्क एवं थर्मल स्कैनर पर्याप्त संख्या में देने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने जानकारी दिया कि इसी तरह स्वास्थ्य सेवा में कार्यरत डॉक्टर, एएनएम तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों हेतु आवश्यक प्रोटेक्टिव केयर के तहत व्यवस्था करने तथा इसके अतिरिक्त जिले में संचालित आइसोलेशन वार्ड में दो वेंटीलेटर की व्यवस्था के संबंध में भी निर्णय लिया गया है. बाजार में उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए यथाशीघ्र सभी आवश्यक सामग्रियों की पूर्ति हेतु सिविल सर्जन एवं प्रभारी नजारत पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है.
उक्त बैठक में जिले की सिविल सर्जन मंजू दुबे, डॉक्टर संजय कुमार कुजुर, नजारत प्रभारी पदाधिकारी रवि कुमार और जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित एंबुलेंस सेवा के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर :
डिस्ट्रिक्ट कॉल सेंटर- 8986607626, कंट्रोल रूम CHC- 7479411489, झारखंड टोल फ्री नंबर-104, राज्य कॉल सेंटर- (0651)2261368 / 9955837428, रांची रिम्स कॉल सेंटर- (0651)2542700, राष्ट्रीय कॉल सेंटर- 011-23978046. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.