Abhi Bharat

सहरसा : हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

सहरसा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव की है.

इस संबंध में सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मृदुला कुमारी ने बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि सोमवार की देर शाम सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चकभारो गांव में सीएसपी संचालक रूपेश कुमार से घर जाने के दौरान अपराधियों ने घेर कर गोली मार कर घयाल कर दिया और तीन लाख 75 हजार रूपए लूट कर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और मंगलवार की रात संदेह के आधार पर सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव में छापामारी की गई. जहां से अपराधी किशोर यादव, विजय यादव एवं हरेराम यादव को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान किशोर यादव के घर से एक रेगुलर रायफल, एक रायफल मैगज़ीन, एक पिस्टल, दो पिस्टल मैगज़ीन, 15 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई में जुट गई है.

हालांकि अभी सीएसपी संचालक से पौने चार लाख रुपये लूट की घटना का पता नहीं चल सका है और पुलिस घटना में संलिप्त अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. एसडीपीओ ने कहा कि जल्द ही इस कांड का भी पर्दाफाश कर लिया जाएगा. (राजा कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.