बेगूसराय : पुलिस ने 72 घंटे के अंदर रौशन अपहरण हत्याकांड का किया खुलासा, हथियार के साथ तीन गिरफ्तार
बेगूसराय में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने महज 72 घंटे के अंदर जिले के चर्चित रौशन अपहरण हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने इनके पास से तीन देसी पिस्टल, 12 गोली, एक बाइक और दो मोबाइल बरामद किया है.
बुधवार को बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार जानकारी देते हुए कहा कि लाश मिलने के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया था. उक्त टीम ने छापेमारी के घटना में शामिल तीन आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में हेमरा निवासी बिहारी सिंह, मृत्युंजय कुमार और गोखले नगर विषणुपुर बलिया निवासी रूपेश कुमार शामिल है. एसपी ने बताया कि घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है और बहुत जल्द उनलोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बता दें कि गत 29 फरवरी को बेगूसराय से रौशन कुमार का अपहरण कर लिया गया था. घटना के दो दिन बाद 2 मार्च को हेमरा के बधार से उसकी लाश बरामद हुई थी. रौशन की मां ने मुफस्सिल थाने में चार नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.