Abhi Bharat

नालंदा : आपसी वर्चस्व में अपराधियों ने युवक को मारी गोली

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां नगर थाना क्षेत्र के पॉश इलाके में आपसी वर्चस्व को लेकर करीब दर्जन भर बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. वहीं घटना के बाद सभी बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गये. घटना स्थल से पुलिस ने सात खोखे बरामद किये हैं.

बता दें कि घायल युवक इसी थाना क्षेत्र के कागजी मोहल्ला निवासी मो पब्बन है. वह अपने दोस्तों के साथ श्रम कल्याण केंद्र के मैदान के पास खड़ा था. उसी वक्त उनलोगों ने उस पर हमला कर दिया. बदमाशों ने करीब 10 मिनट तक पहले उस युवक के साथ मारपीट किया और उसके बाद उसे गोली मार दी. इस दौरान किसी ने उसे बचाने की हिम्मत नहीं दिखायी. घायलावस्था में उसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया.

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसपी नीलेश कुमार और डीएसपी इमरान परवेज ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. एसपी ने बताया कि बदमाशों की पहचान कर ली गयी है, जल्द ही उन्हें गिरफ़्तार कर लिया जाएगा. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.