Abhi Bharat

नालंदा : राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते निगरानी की टीम ने पकड़ा

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते एक राजस्व कर्मचारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. घटना एकंगरसराय थाना क्षेत्र के केला बिगहा गांव की है.

बताया जाता है कि केला बिगहा निवासी श्याम बिहारी प्रसाद से दाखिल खारिज के नाम पर रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी सनोज कुमार मंगलवार को विजिलेंस की टीम के हत्थे चढ़ गया. पहले यह काम 10 हजार में तय हुआ था. लेकिन, विजिलेंस की टीम दोबारा जांच करने गयी तो कर्मचारी ने रिश्वत की राशि बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दी.

वहीं निगरानी डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि कर्मचारी सनोज कुमार ने दाखिल-खारिज के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग की थी. जिसकी शिकायत उन्होंने निगरानी से की. रिश्वत के सत्यापन के बाद मंगलवार को एकंगरसराय के कचहरी कार्यालय से सनोज कुमार को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. निगरानी टीम में इंस्पेक्टर ईश्वर प्रसाद, मो जहांगीर, शाहनवाज रिजवी व अन्य शामिल थे. टीम गिरफ्तार कर्मचारी को अपने साथ पटना ले गयी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.