Abhi Bharat

मुंगेर : पर्यावरण की रक्षा को लेकर आओ साइकिल चलायें कार्यक्रम आयोजित

मुंगेर में मंगलवार को भारत सरकार पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान द्वारा पोलो मैदान में आओ साइकिल चलाए कार्यकम का आयोजन किया गया. जिसमे भारी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इस अभियान को इंडियन ऑयल के सेल्स मैनेजर आकाश भैरव और बिहार साइकिल एसोसिएशन सचिव कौशल किशोर सिंह सहित स्थनीय नेताओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चो को पर्यावरण बचाने के लिए पहले ईंधन का बचाने का शपथ दिलाया गया.

वहीं बिहार साइकिल एसोसिएशन के सचिव कौशल किशोर सिंह ने कहा कि भारत सरकार पेट्रोलियम मंत्रालय व पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान द्वारा आओ साइकिल चलाये अभियान चलाया गया, जिसका मकसद है कि साइकल चलाइये और ईंधन बचाइए. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम बिहार के 10 जिलों में किया गया है. वही आज मुंगेर के पोलो मैदान में किया गया. वहीं इंडियन ऑयल के सेल्स ऑफिसर आकाश गौरव ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत लोगो को पर्यावरण व ईंधन कैसे बचाये इसको लेकर लोगो को जागरूक करने का काम किया जाता है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत साइकिल रेस कराया गया, जिसमे सफल प्रतिभागी को पुरस्कार दिया गया.

वहीं साइकिल रेस में शामिल छात्राओं ने बताया कि आज जो पर्यावरण दूषित हो रहा है और ईंधन खपत हो रहा है, उसको रोका जाना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि अगर पर्यावरण को बचाना है तो ईंधन को वैसे रूप में खपत करे जिससे हम उपयोग करे. लेकिन आज लोग ईंधन को कोई महत्व नहीं समझ रहे है और ईंधन जितना सुविधादायक होता है उतना ही नुकसानदायक भी होता है. (अमृतेश सिन्हा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.